Stock Market: सेंसेक्स 442 अंकों की उछाल के साथ 38,694 और निफ्टी 135 अंक बढ़कर 11,692 के स्तर पर बंद हुआ।
नई दिल्ली. Stock Market: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड नए हाई स्तर पर बंद हुए। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी इस महीने 9वीं बार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 442 अकों की उछाल के साथ 38,694 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 135 अंक चढ़कर 11,692 के स्तर पर क्लोज हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने जहां 38736.88 का ऑलटाइम हाई छूआ। वहीं निफ्टी ने पहली बार 11,700 के स्तर को छुआ। BSE के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 30 में से 29 कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही।
नई दिल्ली. Stock Market: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड नए हाई स्तर पर बंद हुए। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी इस महीने 9वीं बार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 442 अकों की उछाल के साथ 38,694 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 135 अंक चढ़कर 11,692 के स्तर पर क्लोज हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने जहां 38736.88 का ऑलटाइम हाई छूआ। वहीं निफ्टी ने पहली बार 11,700 के स्तर को छुआ। BSE के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 30 में से 29 कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही।
निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
- 27 अगस्त को निफ्टी ने 11,700.95 के स्तर को टच किया।
- 23 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,600 के पार हुआ और 11,620.70 के स्तर तक दस्तक दी।
- 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ था।
- 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया था।
- 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था।
- 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ।
- 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था।
- 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था। तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
- 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार उछाल
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त खरीददारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.07 फीसदी चढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.19 फीसदी की तेजी आई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद
सोमवार को बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, समेत सभी सेक्टोरल शेयरों में खरीददारी का माहौल रहा। बैंक निफ्टी 1.30 फीसदी की मजबूती के साथ 28,264.20 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स में 0.83 फीसदी, एफएमसीजी में 0.67 फीसदी, आईटी में 1.67 फीसदी, मेटल में 1.48 फीसदी, फार्मा में 0.33 फीसदी, पीएसयू बैंक में 2.16 फीसदी और रियल्टी में 0.07 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
वहीं बीएसई का कंज्यूमर डुरेबल्स इंडेक्स 1.04 फीसदी, कैपिटल गुड्स 0.90 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.09 फीसदी बढ़ा।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एलएंडटी, मारुति, ओएनजीसी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एचडीएफसी 0.43 से 3.93 फीसदी तक बढ़े हैं। सिर्फ सन फार्मा में 1.25 फीसदी की गिरावट रही।
बैंकिंग शेयरों में उछाल से बाजार को सपोर्ट
फॉर्च्युन फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर का कहना है कि एनपीए की समस्या से निपटने के लिए आरबीआई द्वारा दी गई 6 महीने का वक्त आज खत्म हो रहा है। रेज्योल्यूशन नहीं होने पर मंगलवार को बैंक इन कंपनियों को एनसीएलटी में लेकर जाएंगे। ऐसे में अब बैंकों को रिकवरी की कितनी उम्मीद है। जिससे सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी आई है।
Source: https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-27-august-2018-monday-5945864-NOR.html?ref=ht
If you want more information regarding the Market News & many other tips like Intraday Tips , MCX Normal Calls, Bullion Market Tips , Share Market Services , NSE & BSE Market Tips , Free MCX Market Tips , MCX Premium Tips , Bullion Energy Tips , commodity market tip.
Visit: http://www.tradeindiaresearch.com
Call On TOLL FREE Number: 9009010900
Whatsapp User Join Our Group: 9300421111
No comments:
Post a Comment